Human Resource

राजभाषा

ब्रिज एण्ड रूफ कम्पनी (इंडिया) लिमिटेड, भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन एक प्रतिष्ठित मिनी रत्न श्रेणी–I सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) है । हिंदी के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में यह कम्पनी एक अनुकरणीय भूमिका निभा रही है। यद्यपि यह कार्यालय हिन्दी बोले जाने और लिखे जाने के आधार पर ‘ग’ क्षेत्र में स्थित है, फिर भी यहाँ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हिंदी के प्रति समर्पण, लगाव, निष्ठा और प्रेम अत्यंत प्रशंसनीय है ।

राजभाषा विभाग

  • कम्पनी भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा जारी निर्देशों तथा निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करती है तथा हिंदी को कार्य की भाषा बनाने की दिशा में कम्पनी द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ।

राजभाषा के प्रति कम्पनी की प्रतिबद्धता

  • राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन हेतु कम्पनी समय-समय पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है । इन आयोजनों के माध्यम से न केवल हिंदी के प्रति रुचि उत्पन्न होती है, बल्कि कर्मचारियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर भी प्राप्त होता है । इसके अतिरिक्त, कंपनी में हिंदी कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है, जिनमें कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।
  • कम्पनी, नराकास (उपक्रम), कोलकाता की कार्यकारी समिति की एक सक्रिय सदस्य है । कम्पनी के कर्मचारी न केवल आंतरिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, बल्कि नराकास (उपक्रम), कोलकाता के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता करते हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं ।
  • राजभाषा के प्रति कम्पनी की प्रतिबद्धता का एक और सशक्त उदाहरण उसकी अर्द्धवार्षिक राजभाषा गृह-पत्रिका ‘प्रबोधन’ है । यह पत्रिका न केवल हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने में सहायक है, बल्कि यह कर्मचारियों की वैचारिक एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति का भी एक प्रभावी माध्यम सिद्ध हो रही है । ‘प्रबोधन’ के माध्यम से कर्मचारियों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है, जहाँ वे अपनी रचनाओं के द्वारा हिंदी भाषा और साहित्य की समृद्धि में योगदान दे सकें ।
  • कम्पनी हिंदी के संवर्धन एवं प्रयोग की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है ।